मूर्ति विसर्जन के दौरान पोखरे में गिरे युवक को बचाने में दो किशोरों की मौत, तीसरा गंभीर
बृजराज
घोसी/मऊ। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मलेरीकोट चौगठवा गांव में सोमवार की शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो किशोरों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। जबकि एक किशोर को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना की सूचना लगते ही काफी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। एक साथ दो किशोरों की मौत से गांव में मातम पसरा रहा।
लक्ष्मी पूजन के बाद सोमवार की शाम को साढ़े चार बजे मलेरीकोट चौगठवा स्थित पोखरे में प्रतिमा विसर्जन किया जा रहा था। विसर्जन जुलूस के साथ पहुंचे ललखनी मुबारकपुर गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर मनीष यादव पुत्र रामशीष यादव अचानक पैर फिसलने से पोखरे में डूबने लगा। मनीष को पोखरे में डूबते देख उसे बचाने के लिए गांव के निवासी दो अन्य किशोर 16 वर्षीय निखिल यादव पुत्र फतेह बहादुर यादव तथा 17 वर्षीय अनिल भी पोखरे में कूद पड़े।
गहराई अधिक होने के कारण तीनों डूबने लगे। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने पोखरे में डूबे तीनों किशोरों को बाहर निकालते हुए उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने वर्षीय मनीष यादव और निखिल यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनिल कुमार का प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। उधर घटना की सूचना पाते ही काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।