पूर्वांचल की प्रसिद्ध काली खोह गुफा में देर रात साधु की वेष में घुसा चोर, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
पुलिस ने साघु के वेश में पहुंचे चोर को किया गिरफ्तार
संजय दुबे
विंध्याचल/मीरजापुर। स्थानीय थाना अंतर्गत सोमवार की देर रात को काली खोह गुफा मंदिर में चोरी करते हुए चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सीसी कैमरा चेक करने पर चोर की शिनाख्त हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक साधु के भेष में बाबा जी मंदिर की गुफा में प्रवेश कर पहले गुफा में विराजमान देवी देवताओं का दर्शन पूजन किया फिर इधर उधर देखने के बाद वह मन्दिर में चढ़ावे के रूप में रखे पैसे को इधर उधर देखते हुए उसे चुरा लिया।
जब सुबह इसका चर्चा हुआ तो किसी कुछ पता नहीं चला कि आखिर कौन पैसा चुराया। पुलिस मौके पर पहुंच कर पूछताछ किया लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। वहीं जब सीसी टीवी कैमरे को खंगाला गया तो चोर स्पष्ट दिखाई दिया और पुलिस चोर को पकड़ कर अष्टभुजा चौकी ले गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में चोरी की घटना को लेकर आए दिन वृद्धि होती जा रही है। जिससे लोगों में इसको लेकर आक्रोश है। वहीं लोगों का कहना है कि रात में पुलिस गस्त न होने से चोरों का हौसला बढ़ा है। अष्टभुजा चौकी प्रभारी ने बताया कि एक साधु था, जो काली खोह गुफा में दर्शन के लिये गया। जहां मूर्ति के पास दो तीन सौ रूपये चढ़ा था, उसी को चुराया था। जिसको पुलिस अपनी गिरफ्त में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।