दिव्यांग ने तीन लोगों पर चाकुओं से किया ताबड़तोड़ हमला, एक की मौत, दो गंभीर
रोशन जायसवाल
रसड़ा/बलिया। कोतवाली क्षेत्र के मुड़ेरा गांव में सोमवार की शाम दो पट्टीदार पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए। एक पाटीदार द्वारा चाकू से हमले से एक युवक की मौत हो गई, जबकि बड़े भाई व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको सीएचसी पहुंचाया गया। एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक नंद कुमार राम के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधी को धरपकड़ में जुट गए।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुड़ेरा गांव निवासी अजीत कुमार व अमरनाथ राम दोनों पाटीदारों में पुरानी रंजिश को लेकर आए दिन गाली गलौज झगड़ा होता था। सोमवार की शाम अजीत कुमार जो दिव्यांग है, गांव वालों का कहना है कि आए दिन शराब पीकर अपने पाटीदारों को भद्दी-भद्दी गाली गुप्ता देता रहता है। सोमवार की शाम को भी शराब पीकर अपने घर पहुंचा और पाटीदार अमरनाथ राम, नंदकुमार राम को शराब के नशे में चूर हो कर भद्दी-भद्दी गाली गुप्ता देने लगा। जब अमरनाथ नंदकुमार ने अजीत कुमार को गाली देने से मना किया तो अजीत कुमार ने चाकू से दोनों भाइयों पर वार करने लगा।
जिसमें नंदकुमार राम (30) पुत्र स्व शिव गोविंद राम, अमरनाथ राम (35) घायल हो गए। इतने में बगल में खड़े नंदकुमार का भतीजा पंकज (20) पुत्र धर्मचंद आ गया, बीच बचाव करने लगा। इसमें उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नंदकुमार राम को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पंकज राम को रेफर कर दिया। अमरनाथ राम का प्राथमिक उपचार चल रहा है।