सरेराह पिस्टल की नोंक पर सेल्समैन से डेढ़ लाख की लूट, हवाई फायरिंग करते हुए भागे बदमाश
राजमणि पाण्डेय/अनीस अख्तर
ज्ञानपुर/भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के शिवसेवकपट्टी मोन स्थित महावीर मंदिर के करीब बाइक से जा रहे सरकारी शराब की दुकान के सेल्समैन शेषमणि उपाध्याय से पिस्टल की नोंक पर बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये नकदी के लूटकर फरार हो गए। मौके पर बदमाशों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी की। घटना शाम करीब 5 बजे की बताई गई है। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद अंसारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये। घटनास्थल से पुलिस को लुटेरों की एक बाइक भी बरामद हुई है।
बताया जाता हैं कि औराई क्षेत्र के सेमरा गाँव निवासी शराब व्यवसाई लाखन सिंह की सीतामढ़ी में शराब की दुकान है। सोमवार को दुकान के सेल्समैन शेषमणि उपाध्याय निवासी पटेहरा मिर्जापुर बाइक की डिक्की में डेढ़ लाख रुपए लेकर मिर्जापुर के लिए निकले थे। शिवसेवकपट्टी गांव स्थित हनुमान मन्दिर के करीब वह पहुंचे थे कि सुपर स्प्लेंडर बाइक सवार दो लुटेरों ने उनके बाइक को धक्का दे दिया। जिससे वह बाइक समेत गिर पड़े। इसके बाद लुटेरों ने शेषमणि की कनपटी पर पिस्टल तान दी एक राउंड हवाई फायरिंग करते हुए रुपये मांगे।
इसी बीच फायरिंग की आवाज सुन आसपास के दुकानदार उस ओर दौड़े। तबतक लुटेरों ने डिक्की खोल कर डेढ़ लाख रुपए निकाला और फरार होने के लिए अपनी बाइक स्टार्ट करने लगे। पर बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो पीछे खड़े एक बाइक पर सवार अपने दो साथियों के साथ चारों सवार होकर जंगीगंज की ओर फरार हो गए। स्थानीय लोगों सहित डायल हंड्रेड ने उनका पीछा किया लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहे। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
उधर घायल हुए सेल्समैन शेषमणि को सीएचसी डीघ में इलाज के लिए भेजा गया। दिनदहाड़े लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सुचना पाते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक आर के वर्मा, क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, कोतवाल कोइरौना खुर्शीद आलम,कोतवाल गोपीगंज कृष्णानंद राय, क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना के हर पहलू की जाँच की जा रही है, शीघ्र ही आरोपी पकड़े जायेगे।