नीतीश सरकार में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग?



जनसंदेश न्यूज़

बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को बिहार में मंत्रालयों का बंटवारा भी हो गया। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को अपने पास रखा है। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को वित्त विभाग वाणिज्य विभाग के अलावा छह विभाग, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी पिछड़ा कल्याण विभाग, पंचायती राज और उद्योग विभाग दिया गया है। 

इसके साथ ही जेडीयू कोटे से मंत्री बने अशोक चौधरी को विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, मेवा लाल चौधरी को शिक्षा विभाग, शीला मंडल को परिवहन विभाग, विजेंद्र यादव को बिजली विभाग, विजय चौधरी को ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी मिली है।

वहीं बीजेपी कोटे से मंत्री बने मंगल पांडेय को एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग और पथ निर्माण विभाग, रामसूरत राय को राजस्व और कानून मंत्री, अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि विभाग, रामप्रीत पासवान को पीएचईडी विभाग और जीवेश मिश्रा को टूरिज्म विभाग सौंपा गया है।  

इसके साथ ही जीतन राम मांझी के बेटे और हम पार्टी के विधायक संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन मंत्री तथा वीआईपी पार्टी के चीफ मुकेश साहनी को मतस्पय पालन और पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।  

इससे पहले नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र 23 से चलाने का फैसला लिया गया है। यह सत्र 23 नवंबर से 27 नवंबर तक चलाए जाएंगे। सूत्रों की माने तो इसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को विधानसभा सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाने की चर्चा चल रही है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार