जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फेंके गये पत्थर, सीएम बोले और फेंको......



जनसंदेश न्यूज़

बिहार। राज्य में विधानसभा चुनाव के बीच तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है। इस बीच उन्हें जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ। बिहार के मधुबनी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे सीएम नीतीश के ऊपर पत्थर फेंके गये। इस दौरान वें बाल-बाल बच गये। मौके पर उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को सामने हटा दिया और माइक पर बोले और फेंको....और फेंको। 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान जारी है। इसी सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार मधुबनी जिले की हरलाभी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में संबोधित करने पहुंचे थे। जब वे अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पिछड़ा और अतिपिछड़ा के बारे में जिक्र कर रहे थे, तभी जनसभा में मौजूद असामाजिक तत्व ने मंच की तरफ पत्थर फेंक दिया। तुरंत ही सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को घेर लिया। पत्थर फेंकने की घटना के बाद भी नीतीश कुमार चुप नहीं हुए। वे कहने लगे कि फेंको... फेंको और पत्थर फेंको। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। इसके बाद वे रोजगार और अन्य मुद्दों पर बोलना जारी कर दिए।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा