आ रहे हैं सीएम: तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, गो आश्रयस्थल पहुंचे जिलाधिकारी

मुख्यमंत्री 22 नवम्बर को टांडाफाल गौ आश्रय स्थल का करेंगे निरीक्षण



संजय दुबे

मीरजापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रमण कार्यक्रम 22 नवम्बर 2020 को जनपद में प्रस्तावित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के द्वारा 22 नवम्बर को ही टांडाफाल गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे। तदोपरान्त ग्राम महरौरा ग्राम पंचायत देवरी कलां में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे तथा अष्टभुजा निरीक्षण पहुॅचेगे तदुपरान्त जिलाधिकारी के साथ विन्ध्य कारीडोर के प्रगति के बारे में बैठक कर जानकारी प्राप्त करेगें। कार्यक्रम की तैयारियों के लिये जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज अधिकारियों के साथ ग्राम महरौरा ग्राम पंचायत देवरी कला में हेलीपैड का निरीक्षण किया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा टांडाफाल जाकर भी हेलीपैड व गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया तथा सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगर पालिका को साफ-सफाई एवं लोक निर्माण विभाग को सभी तैयारियों पूर्ण करने के साथ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अपने से सम्बंधित तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर यूपी0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कन्हैया झां, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ओम प्रकाश के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार