कनपटी पर पिस्टल रख मांगी थी एक लाख की रंगदारी, वायरल सीसीटीवी फुटेज में शातिर बदमाश किट्टू की हुई पहचान



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। रेशम कटरा के व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि रोशन उर्फ किट्टू है। इस बात की तस्दीक तब हुई जब सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ। देखा गया तो यह वही किट्टू है जिसपर रंगदारी, हत्या, लूट समेत कई संगीन अपराध दर्ज है। एसएसपी ने इसके उपर एक लाख का इनाम घोषित किया है। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये बदमाश व्यापारी के कनपटी पर पिस्टल तान रंगदारी मांग रहा है। इस वारदात के दौरान इसका एक साथी रेकी करता नजर आ रहा है। व्यापारी का डोरवेल पर कॉलर पकड़े किट्टू उसे असलहा से आतंकित कर रहा था। जबकि कुछ ही दूरी पर इसका एक साथी गली के चारों तरफ नजर बनाये है ताकि कोई आ न सके। हालांकि एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर एसपी सिटी की टीम जिस तरह से बदमाशों को पीछे पड़ी है, इसे देख अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि जल्द ही इस आतंक के अध्याय का चैप्टर क्लोज हो जायेगा। पुलिसिया कार्रवाई से एक बात तो साफ है कि अपराधियों में दहशत है और जमानत तक तुड़वाकर लोग जेल में वापस लौट रहे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार