जब युवती ने होटल स्टाफ से लगाई गुहार, मुझे तीसरी शादी से बचा लो, ऐसे खुला राज से पर्दा, क्‍या है मामला?



जनसंदेश न्यूज़

जौनपुर। जिले के एक होटल में एक ऐसा मामला सामने आया। जिसे सुनने के बाद होटल स्टॉफ सहित हर कोई चौंक गया। जब जबरन शादी कर हरियाणा ले जा रही युवती होटल स्टाफ से मदद मांगी तो राज से पर्दा हुआ। विवाहित होते हुए भी युवती की जबरदस्ती तीसरी शादी करने के मामले में युवती की मां और जीजा सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि उसकी मां और जीजा ने मिलकर हरियाणा के उम्रदराज युवक से युवती की शादी करवा दी।

सूचना के मुताबिक आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र निवासी युवती चंद्रिका देवी (32) का विवाह 6 साल पहले उसकी बिरादरी में हुआ। जहां पति की मानसिक स्थिति ठीक ना होने की जानकारी होने पर वह उससे अलग हो गई। जिसके बाद उसने अपनी दूसरी शादी अपनी मर्जी व पसंद के लड़के से की। दोनों ने कोर्ट में शादी की। प्रेम विवाह होने के कारण युवती के परिजनों को यह शादी रास नहीं आई। 



युवती का आरोप है कि जरूरी काम बता कर उसकी मां उसे अपने साथ घर लेकर चली। जिसके बाद 18 नवम्बर बुधवार को दोपहर मैहर मंदिर में हरियाणा के युवक के साथ उसका जबरन विवाह कर दिया गया। इसके बाद उसे गाड़ी मैं बैठा दिया और 5 लोग हरियाणा के लिए निकल पड़े। बताया कि गाड़ी जब 8 बजे रात में मछलीशहर एक होटल पहुंची तो चंद्रिका देवी ने वाशरूम जाने का बहाना किया। इसके बाद जब होटल में गई तो सारी कहानी होटल के स्टॉफ को बताया। होटल मालिक ने फौरन पुलिस को सूचना दे दी।

मौके पर पुलिस पहुंची ने युवती चन्द्रिका से पूछताछ के बाद हरियाणा के 5 युवकों को वाहन समेत थाने लाई। उसके बाद लड़की के मां, उसके जीजा को बुलाया। सबके सामने लड़की ने बताया कि वह अपने दूसरे पति के साथ ही रहेगी। घरवाले जबरन तीसरी शादी कर दिए हैं। इस सबंध में मछलीशहर कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय ने कहा कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। 





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार