ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत से कोहराम



संजय दुबे

लालगंज/मीरजापुर। थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तेंदुआ कलां गांव निवासी बाइक सवार दो युवकों की अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गुरूवार को दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लहंगपुर चौकी अंतर्गत तेंदुआ कलां गांव निवासी अनिल पुत्र हरिशंकर उम्र 18 वर्ष एवं विजय पुत्र शिवशंकर उम्र 19 वर्ष बृहस्पतिवार को शाम 6 बजे मिजार्पुर से अपने घर बाइक से दोनों युवक आ रहे थे कि पगार गांव के सामने डीबीएल स्टोर के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए। परिजनों को जानकारी होने पर प्राइवेट साधन से मण्डलीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने देखते ही दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी होने पर परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में कोहराम मच गया। जानकारी होने पर लहंगपुर चौकी प्रभारी पंकज कुमार राय अपने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार