खंडजा उखाड़ने से मना करने पर प्रधान को सिर फोड़ा, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
बृजराज
कोपागंज (मऊ)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जहनिया पुर गांव में रविवार को सायं करीब चार बजे पूरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में ग्राम प्रधान पर लाठी डंडे के हमले में गम्भीर से जख्मी हो गए। सुचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस घायल ग्राम प्रधान को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इलाज के दौरान सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण ग्राम प्रधान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
रविवार को शाम चार बजे उस समय मारपीट की घटना हुई जब गांव के ही करीब एक वर्ष पहले खड़ंजे के निर्माण के दौरान गांव के प्रधान ढुक्कू यादव और उनके विपक्षी लोगों के बीच बिबाद हुआ था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि विपक्षी गण रविवार को बिबादित खड़ंजे को उखाड़ रहें थे। इसी दौरान ग्राम प्रधान ने जब मना किया तो बात बढ़ गई। और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। आरोप है कि पांच की संख्या में लाठी डंडे और फावड़े के साथ आये हमलावरों ने प्रधान पर हमला बोल दिया। जिसमें प्रधान का सिर लहूलुहान हो गया। सुचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल प्रधान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां सिर में गम्भीर चोट के कारण प्रधान को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रधान ने मारपीट की घटना में शामिल पांच लोगों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है।