अवैध संबंध का पता चलने पर पहले पति ने सदमे में की आत्महत्या, दूसरे पति ने छोड़ा, अब प्रेमी के घर पहुंची तो.........



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। प्यार आदमी को इस कदर अंधा कर देता है कि उसे सही-गलत का अंदाजा भी नहीं लग पाता। और वह एक के बाद एक गलतियां करता चला जाता है, लेकिन अधिकतर मामलों में इसका अंजाम बुरा ही होता है। कुछ ऐसी ही कहानी है बनारस की रहने वाली एक महिला की। 

शादीशुदा महिला एक युवक से दिल लगा बैठी। उसके प्यार वह इस कदर डूबी कि पति को जब इसकी जानकारी हुई तो सदमे में आकर उसने आत्महत्या कर ली। इसके बाद उसके परिजनों ने उसकी दूसरी शादी करा दी। दूसरे पति को जब उसके इस संबंध की जानकारी हुई तो उसने उसको छोड़ दिया। 

जिसके बाद जब वह प्रेमी के घर गई तो इसके आशिक के परिजनों ने इसे मारपीट कर भगा दिया। अंजाम यह हुआ कि वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ सड़क पर आ गई। कुछ दिन पहले वह बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ी मिली। उसके पास ही उसके दो बच्चे भी रोते बिलखते मिले थे। 

मामला जौनपुर से शुरू होता है। 10 साल पहले से युवती की शादी जौनपुर के एक शख्स से होती है। शादी से पहले ही उसका एक लड़के के साथ अफेयर था। एक दिन उसके पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस बात का उसे इतना सदमा लगा कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर दी। 

महिला के परिजनों ने कुछ दिनों बाद उसकी शादी वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में करा दी। जहां से वह अपने पति को धोखा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पंचायत के बाद महिला के पति उसे उड़े छोड़ दिया और साथ रहने से इनकार कर दिया। इसके बाद अब प्रेमी ही महिला का आखिरी सहारा था।

लेकिन जब वह प्रेमी के घर पहुंची तो सारा माहौल ही पलट गया। प्रेमी के घर वालों ने उसकी जमकर पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद कुछ देर बाद युवती पंचक्रोशी मार्ग के पास भाऊपूर बाजार की सड़क के किनारे बेहोश पड़ी मिली। बगल में बैठे उसके दोनों बच्चों के रोने की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार