बैंक से घर लौट रहे कर्मचारी की कनपटी पर असलहा सटकार लूटा, मचा हड़कंप



महर्षि सेठ

रामपुर/जौनपुर। शुक्रवार शाम लगभग पौने सात बजे रामपुर थाने क्षेत्र में स्थित फिनो बैंक के कर्मचारियों के कनपटी पर असलहा सटा कर अपराधियों ने 37 हजार नगदी, एंड्राइड मोबाइल और बायोमेट्रिक मशीन लेकर फरार हो गये। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के ही आशापुर गांव के बृजेश पाल रामपुर थाना क्षेत्र में स्थित फिनो बैंक में कर्मचारी है। शुक्रवार शाम अपने ऑफिस से घर रामपुर बरसठी मार्ग पर सहनपुर के सामने मार्ग से बंसी लाल इंटर कॉलेज होते हुए अपने घर वापस जा रहा था। कॉलेज के पीछे सुनसान जगह पर एक बाइक आगे से और एक बाइक पीछे से आई और बृजेश का रास्ता रोक लिया। बृजेश भागने की कोशिश की, लेकिन आगे वाली बाइक ने पीछा कर पकड़ा और कनपटी पर असलहा सटा कर उसके पास आफिस का मौजूदा 37 हजार रुपया, एंड्रॉयड मोबाइल और बायोमेट्रिक मशीन लेकर चंपत हो गए। फिलहाल रामपुर थाने के थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे को मौके की जानकारी हुई और आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा