ट्रैक पर फंसी बेटे की साइकिल, निकालने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आई मां, दर्दनाक मौत



शशिकांत चौबे

दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दुमहान गांव के कुसम्हवा टोले में अपने बच्चे की ट्रैक में फंसी साइकिल को निकालने में ट्रेन की चपेट में आने से घायल माँ की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। परिजनों के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियोमहिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी की अनुसार दुद्धी रेंज में चौकीदार के पद पर कार्यरत दुमहान निवासी अशोक कुशवाहा की पत्नी रुदा देवी 45 गुलालझरिया से किसी काम को निपटा कर अपने घर अपने 13 वर्षीय बेटे निरंजन के साथ दुमहान वापस जा रही थी। इसी दौरान रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय उनके बेटे की साइकिल रेलवे ट्रैक में फंस गयी। बालक साइकिल छोड़ ट्रैक पार कर गया पीछे से आ रही मां ने जब अपने बेटे की साइकिल ट्रैक व सिग्नल तारों के बीच फंसी देख उसे निकालने लगी कि इतने में दुद्धी स्टेशन की तरफ से झारखंड जा रही स्टाफ स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गई, इंजन के चोट से महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी। जिससे वह बेसुध होकर गिर गयी। घटना देख ग्रामीणों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय महिला की रास्ते में मौत हो गयी।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार