केराना के कोतवाल प्रेमवीर सिंह राणा को किया गया लाइन हाजिर
लखनऊ। केराना के कोतवाल प्रेमवीर सिंह राणा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं उनके उपर गंभीर आराेप लगाने वाली दरोगा अंजू का स्थानांतरण केे कर दिया गया है।
आपको बता दे कि केराना थाना मेंं तैनात दरोगा अंजू ने अपने ही थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये थे। दरोगा अंजू सिंह ने सहारनपुर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के समक्ष पहुंच कर अपने ही कोतवाल पर गम्भीर आरोप लगाये थे । इस मामले में ए एस पी को जांंच साैंपी गई है।