प्लास्टिक व्यवसायी के पत्नी की सोने की चैन खींच बदमाश फरार
संजय दुबे
कछवां/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़िया गांव के सामने बाइक सवार बदमाशों ने कछवां आ रहे प्लास्टिक व्यवसायी अपनी पत्नी के साथ जिनकी सोने की चेन गले से खींचकर कछवां की ओर भाग निकले। कछवां थाना क्षेत्र के कछवां वाया राजातालाब मार्ग पर स्थित कोहड़िया गांव के सामने राजातालाब की तरफ से कछवां आ रहे प्लास्टिक सामानों के थोक व्यवसायी नईम भाई माधोसिंह जनपद भदोही निवासी अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से कछवां की तरफ आ रहे थे।
इसी दौरान पीछे से हेलमेट लगाकर बिना नम्बर की मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आए। और उसकी पत्नी ने गले में पहनी सोने की चेन खींच कर कछवां की तरफ भाग निकले। इस दौरान बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन खींचा तो पति पत्नी दोनों घबरा गये। और जब तक कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने तेज गति से फरार हो गए। वहीं घटना के पश्चात आसपास के लोगो को व्यवसायी ने अपनी आपबीती सुनाया और बोला की हमें पुलिसिया झमेले में नही पड़ना है। और वापस राजातालाब की ओर चला गया। वही इन दिनों क्षेत्र में चेन स्नेचर गैंग के हौसला बुलंद है। और अत्यधिक सक्रिय होने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।