बबूल के पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, महिला सहित तीन लोग जिंदा जले, कोहराम



सुनील गिरि 

प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के पसना गांव के समीप बीती रात तेज रफ्तार से गुजर रही एक बेकाबू कार बबूल के पेड़ से टकरा गई। उसमें सवार एक महिला समेत तीन लोगों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। 

जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी अनिल सिंह (32) पुत्र स्वर्गीय अमृत लाल सिंह व पिंटू भारतीया (30) और उसकी पत्नी  मंगलवार को कोरांव किसी कार्य हेतु गए हुए थे। बताया जाता है कि रात लगभग 9.00 बजे तीनों मारूती वैगनार कार पर सवार होकर वापस घर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही कोरांव थाना क्षेत्र के पसना गांव के समीप पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बबूल के पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई। सुनसान स्थान होने की वजह से जोरदार टक्कर की आवाज ग्रामीणों को भी सुनाई नहीं पड़ी। 

बताया जाता है कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार के उपकरण लगभग 15 से 20 मीटर दूर जा गिरे और धूं-धूं करके कार में आग लग गई। जिससे कार में सवार तीनों की दर्दनाक मौत जलने से हो गई। अगले दिन बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने कार को जलते हुए हालत में देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर संबंधित थाने की पुलिस मौके दुर्घटना स्थल पर पहुंची तो उक्त कार के अंदर तीनों के जले हुए शव मौजूद थे। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं सूचना मिलने पर एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और संबंधित पुलिस से मामले की जानकारी प्राप्त की।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार