कोन हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित



शशिकांत चौबे

सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के बरवडीह गांव में सोमवार को हुई हत्या के मामले में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने सख्त तेवर अपनाये है। एसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों केा निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाडीह के उत्तर टोला में सोमवार की शाम जमीन संबंधी विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उदय पासवान व केवल पासवान दोनों पट्टीदारों के बीच जमीन बंटवारे का कई साल से चल रहा है। बीते 20 अगस्त को दोनों पट्टीदारों के बीच इस मसले को लेकर मारपीट भी हुई थी। इस दौरान केवल के छोटे पुत्र के हाथ में गंभीर चोट लगी थी। केवल की पत्नी को भी चोट आई थी। जिस पर थाना निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज किया था। इस बीच सोमवार को फिर दोनों में विवाद हो गया था।

विवाद बढ़ने पर उदय ने 100 पर सूचना भी दी। सूचना पर थाना निरीक्षक अरविंद यादव ने सब इंस्पेक्टर व पुलिस को मौके पर दोनों पक्ष को थाने बुलवाने के लिए भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को थाना चलने को कहा। दोनों ने थाने पर पहुंचने की बात भी कही।

इस बीच पुलिस थाने लौट आई। उधर, थाने पर पहुंचने से पहले दोनों पट्टीदारों के बीच फिर मारपीट हो गई। इसी दौरान लाठी डंडे से पीट कर उदय पासवान की हत्या कर दी गई। मारपीट में उदय की पत्नी शीतला देवी को गंभीर चोटें आईं।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी अरविंद यादव समेत एसआई रमई चौहान, एसआई अब्दुल कलाम और कांस्टेबल रामाश्रय पासवान को निलंबित कर दिया है। 




 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा