छठ पूजा के लिए घाट पर बेदी बना रहे तीन किशोर पोखरी में गिरे, मचा हड़कंप

ग्रामीणों ने दो किशोरों को बचाया, तीसरे की डूबने से मौत



रोशन जायसवाल

बिल्थरारोड/बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के ससना बहादुरपुर गांव में रविवार को विलासपुर पोखरी के तट पर छठ माता की पूजा के लिए बेदी बनाते समय तीन किशोर पोखरे में गिर गए। बच्चों का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो किशोरों को तो बचा लिया, किन्तु हर्षित (12) गहरे पानी मे डूब गया। काफी देर बाद उसे पोखरे से निकल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ससना बहादुरपुर गांव निवासी हर्षित पुत्र पिंकू सिंह दो अन्य किशोरों के साथ विना परिजन की मर्जी से छठ पूजा के लिए गांव के विलासपुर, काली मंदिर के पीछे स्थित पोखरे के किनारे बेदी बना रहे थे कि अचानक संतुलन बिगड़ने से तीन किशोर फिसल कर पानी में गिर पड़े। बच्चो के शोर करने पर लोग दो बच्चों को तो तत्काल बचा लिये, किन्तु एक की मौत हो गयी। मृत किशोर के परिजनों को इसकी जानकारी ग्रामीणों ने दी। आनन फानन में मृत किशोर को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से पूरे गांव में मातम की स्थिति है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार