सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
संजय सिंह कुशवाहा
कठवामोड़/गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के शहबाजकुली में मंगलवार की सुबह ट्रेन से कटकर दो मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक शहबाजकुली रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के पास ननिहाल में आये दो मासूमों की सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कट मौत हो गयी। शहबाजकुली निवासी सगीर के घर पुत्री की शादी थी। जिसमे उनकी शादीशुदा दो पुत्रियां आई हुई थी। एक पुत्री विकास खण्ड बाराचवर के तिरहीपुर से आयी थी। जिसका पुत्र अहद 2 वर्ष और एक पुत्री कासिमाबाद विकास खण्ड के राजापुर कटया की आरजू अपनी पुत्री अरशीता तीन वर्ष सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शादी का माहौल गमगीन हो गया।