मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने एक के बाद की एक चार लोगों की हत्या, मची सनसनी



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति ने चार लोगों की हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। हत्यारा मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। घटना के बाद लोगों ने हत्यारे को भी बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

पुलिस के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह घटना शिबपुर मघिपारा के पास शराब की दुकान में घटी। जहां अम्बुज मंडल (45), प्रशांत साहा (56) और सुबोध बौरी (62) शराब की दुकान में सो रहे थे। वहीं आरोपी साधु खान सो रहा था। वह प्रतिदिन दुकान में ही सोता था। शुक्रवार की तड़के अचानक उठा और तीनों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।  

इसके बाद वह दुकान से बाहर निकला और सड़क पर जा रहे अन्य लोगों पर हमला शुरू कर दिया, जिसमें चौथे व्यक्ति कालिया भूनिया (62) गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर खुब पिटाई की। पुलिस को सूचना लगते ही मौके पर पहुंची और लोगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए हत्यारे को अस्पताल में भर्ती कराया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार