छठ पूजा में शामिल होने जा रहे मजदूरों की बोलेरो पेड़ से टकराई, दो की मौत, 9 घायल



अजय सिंह उर्फ राजू

गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के समीप महुआ बाबा मोड़ पर सोमवार को मजदूरों से भरी एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। बोलेरो सवार सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रीवा से मुजफ्फरपुर (बिहार) डाला छठ करने जा रहे थे।

सूचना के मुताबिक सोमवार को 11 मजदूरों से भरी एक बोलेरो मध्यप्रदेश के रीवा से गाजीपुर-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 से होते हुए मुजफ्फरपुर बिहार जा रही थी। बोलेरो जैसे ही बहलोलपुर गांव के पास पहुंची, अचानक चालक को झपकी आ गई और बोलेरो सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में वाहन चालक सहित मजदूर गंभीर रूप से जख्मी में हो गए। 

घायल मजदूरों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और सड़क से गुजर रहे अन्य वाहनों ने रोककर खून से लथपथ घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच। सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उमेश महतों (44) व नसीम (36) निवासी मुजफ्फरपुर की मौत हो गई। बाकी अन्य नौ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को नजदीकी चिकित्सालय भेजवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृत मजदूरों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया।  







Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा