पाकिस्तान का दुस्साहस, तीन जवान शहीद, भारतीय सैनिकों ने भी मारे 8 पाकिस्तानी सैनिक



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर दुस्साहस किया है। हालांकि भारत ने भी उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। नॉर्थ कश्मीर में एलओसी से सटे तीन सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से हुए सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद शहीद हो गये। इसके साथ तीन आम नागरिकों की भी मौत हो गई। शहीद हुए जवानों में एक बीएसएफ एसआई और दो जवान शामिल है।

पाकिस्तान की तरफ से हुए इस दुस्साहस का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के सात से आठ जवान मार गिराए हैं। पाकिस्तान की तरफ से मारे गए जवानों में 2-3 एसएसजी कमांडर भी शामिल हैं। भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से उकसावे की हरकत की शुरुआत की गई। 

बताया जा रहा है पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में पहले बीएसएफ एसआई राकेश डोवाल शहीद हुए इसके बाद सेना के दो अन्य जवान भी इस गोलाबारी में मारे गए। वहीं, तीन आम नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो