आईपीएल में सट्टा लगाते रंगे हाथ धराये दो आरोपी, 70 हजार नगदी व तीन एंड्रॉयड फोन बरामद



संजय दुबे

मीरजापुर। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले दो लोगों को क्राइम ब्रांच व कटरा कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से पैसा सहित मोबाइल बरामद किया है। 

 घटना का खुलासा करते हुए शुक्रवार को संजय कुमार ने बताया कि आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाये जाने की बात सामने आ रही थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम व कटरा कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया था। इसी निर्देशन के बाद कटरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बीएलजे ग्राउंड के पास स्थित एक मकान में छापेमारी की, जहां पर आईपीएल में सट्टा लगा रहे विकास अग्रहरि पुत्र भोलानाथ अग्रहरि उम्र 25 वर्ष निवासी मकरी खोह कटरा कोतवाली व मनीष अग्रहरि पुत्र भोलानाथ अग्रहरि निवासी मकरी खोह कटरा कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 70 हजार रुपये नगद व तीन एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया है। आईपीएल मैच के दौरान सभी आरोपी सट्टा लगाते थे, जहां व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टे का भाव तय किया जाता था, वही दूसरों तक पहुंचाया जाता था। कई बार सट्टे का दाम फोन पर भी बताया जाता था। गुरुवार को भी आरोपियों ने मुंबई और दिल्ली के बीच खेले गए मैच पर सट्टा लगाया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद छापेमारी करके इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी कोतवाली कटरा रमेश यादव, स्वाट टीम प्रभारी रामस्वरूप वर्मा, उपनिरीक्षक उमाशंकर गिरी, योगेंद्र नाथ यादव मय टीम रहे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार