नीतीश कुमार ने 7वीं बार बिहार के सीएम पद की ली शपथ, जाने किस पार्टी को मिला कितना मंत्रालय, कौन बनें मंत्री?



जनसंदेश न्यूज़

बिहार। राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने 7वीं बार सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान राजभवन में उनके साथ 14 मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण में बीजेपी कोटे से 7, जेडीयू कोटे से 5 के साथ ही हम एवं वीआईपी के कोटे से एक-एक मंत्रियों ने शपथ ली। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। दूसरी तरफ कांग्रेस और आरजेडी ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया। 

राजभवन में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने नीतीश कुमार के साथ कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद और बेतिया विधानसभा की विधायक रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। 

इन-इन लोगों ने ली शपथ

शपथ ग्रहण में बीजेपी से सबसे अधिक 7, जेडीयू से 5 और हम व वीआईपी कोटे से 1-1 लोग डिप्टी सीएम बनें। शपथ लेने वालों में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, जेडीयू कोटे से विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी और शीला मंडल के अलावा हम के कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली है। वीआईपी के कोटे से पार्टी चीफ और सन ऑफ मल्लाह के नाम से जाने जाने वाले मुकेश सहनी ने मंत्री पद की शपथ 

वहीं भाजपा के कोटे से मंगल पांडे, अमरेंद्र प्रताप सिंह, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान, राम सूरत राय ने मंत्री पद की शपथ ली। इस तरह बीजेपी के दो नेताओं ने उपमुख्यमंत्री और पांच नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण के ठीक बाद पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई देने के साथ-साथ बिहार के विकास के लिए केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार