काशीवासियों का सुपर मंडे: पीएम मोदी देंगे 614 करोड़ का दीवाली गिफ्ट, क्या-क्या मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री 219 करोड़ की परियोजनाएं करेंगे लोकार्पित, 394 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास

- कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा ने बतायी चल रही तैयारियां

- शासन स्तर से मांगी अनुमति पर चुनाव आयोग ने कुछ प्रतिबंधों संग दी परमिशन

- शिक्षण संस्थानों की पूर्ण परियोजनाएं छोड़कर अन्य प्रोजेक्ट्स की मिलेगी सौगात

- सारनाथ में सोमवार की शाम से आरंभ हो जाएगा 30 मिनट का ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम



सुरोजीत चैटर्जी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को लगभग 614 करोड़ रुपये के 33 विकास कार्यों की दीवाली गिफ्ट देंगे। आगामी सोमवार को वह वर्चुअल माध्यम से करीब 219 करोड़ रुपये की लागत से जनपद में तैयार विभिन्न छोटी-बड़ी परियोजनाएं लोकार्पित करेंगे। साथ ही करीब 394 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा। इस दौरान पीएम जिले के तीन लोगों के साथ संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाने के लिए छह स्थान पर व्यवस्था की गयी है। दूरदर्शन तथा अन्य माध्यमों से भी इसे टेलीकॉस्ट किया जाएगा। एमएलसी इलेक्शन में लागू आदर्श अचार संहिता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस कार्य के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। उसके बाद आयोग ने शिक्षण संस्थाओं से जुड़े विकास कार्यों को छोड़कर अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की परमिशन दे दी है।

मंडलायुक्त कैंप कार्यालय सभागार में शनिवार की शाम कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव और लागू आदर्श आचार संहिता को देखते हुए चुनाव आयोग ने शिक्षण संस्थानों से संबद्ध पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को छोड़कर अन्य पूर्ण प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण या शिलान्यास की इजाजत दे दी है। इस कारण शिक्षण संस्थानों से जुड़ी लगभग 800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण अथवा शिलान्यास नहीं होगा।

 मंडलायुक्‍त वाराणसी दीपक अग्रवाल


मोदी सोमवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे से दिन में 11.30 बजे तक आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बनारस को यह सौगात देंगे। इस दौरान वह नगर निगम क्षेत्र के वार्डों की सूरत बदलने के क्रम में स्मार्ट काशी की नींव भी रखेंगे। जिसके तहत करीब 128 करोड़ रुपये की लागत से शहर के विभिन्न इलाकों में तीन हजार एडवांस सर्विलांस कैमरों की स्थापना का शिलान्यास भी शामिल है। इस मौके पर जो बड़ी परियोजनाएं लोकार्पित होनी हैं, उनमें आईपीडीएस के फेज-2 में 118 करोड़ रुपये की लागत से कराए गये कार्य, पुरानी काशी क्षेत्र में 23 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट लाइट और जायका के गंगा प्रदूषण नियंत्रण में जल निगम का 19 करोड़ रुपये की लागत से जलशोधन कार्य शामिल है। श्री अग्रवाल ने बताया कि साढ़े छह साल में जनपद में करीब आठ हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मूर्त रूप ले चुकी हैं। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण नहीं होगा उनमें बीएचयू के विकास कार्य, करसड़ा में प्लासिट्क इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और एक आईटीआई आदि शामिल हैं।

यह परियोजनाएं भी होंगी लोकार्पित

- अधिकारीद्वय ने बताया कि मोदी सारनाथ की बहुप्रतीक्षित लाइट एंड साउंड परियोजना की शुरुआत करेंगे। पहले दिन सोमवार को शाम छह बजे आधे घंटे यह कार्यक्रम निशुल्क और आमंत्रित अतिथियों के लिए होगा। इसमें अमिताभ बच्चन का वॉयस ओवर है। इसके अलावा 105 आंगनबाड़ी केंद्रों और 102 गोवंश आश्रय केंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, सिगरा स्टेडियम परिसर में करीब 8.75 रुपये की लागत के तैयार कार्य, रामनगर अस्पताल में 6.50 करोड़ रुपये की लागत से कराए गये कार्य, टाउनहॉल के निकट सीवर-नाली कार्य, कपसेठी में कृषि विभाग का गोदाम और जंसा में वृहद कृषि कल्याण केंद्र, 250 से अ्िधक आबादी वाले मजरों की 16 सड़कों आदि का लोकार्पण होगा।

जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा


इनका होगा शिलान्यास

बेनियाबाग में वाहन पार्किंग स्थल, खिड़किया घाट का पुनर्विकास, दशश्वमेध में टूरिस्ट प्लाजा, पीएसी के दो बैरक, चांदपुर क्षेत्र में नाली-सीवर आदि कार्य, सीवर डायवर्जन कार्य, सांस्कृतिक संकुल सभागार का अपग्रेडेशन, तीन वार्डों का विकास और पर्यटन विकास के विभिन्न कार्य वगैरह।

तीन लोगों से संवाद करेंगे पीएम

नौ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाने के लिए कमिश्नरी सभागार, सर्किट हाउस सभागार, बड़ालालपुर स्थित टीएफसी, शूलटंकेश्वर, दशाश्वमेध के चितरंजन पार्क तथा बाबतपुर हवाईअड्डे के अराइवल लॉबी में इंतजाम किये जा रहे हैं। एलईडी वैन से भी इसे दिखाएंगे। इस मौके पर पीएम कालभैरव वार्ड की एक महिला, सिगरा स्टेडियम में एक खिलाड़ी और एक उद्यमी के साथ बातचीत भी करेंगे। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कार्यक्रम के दौरान तीन मिनट का एक वीडिओ क्लिप भी प्रदर्शित होगा। इस दौरान विभिन्न स्थान पर सूबे के विभागीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर लखनऊ से मुख्य सचिव के संचालन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम का स्वागत करेंगे।







Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार