उड़ीसा से प्रयागराज जा रही 61 लाख की गांजा को पुलिस ने किया बरामद, चार गिरफ्तार



शशिकांत चौबे

सोनभद्र। जिले की पुलिस को मंगलवार को गड़ी सफलता हांथ लगी सुबह वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा से ट्रक से तस्करी कर ले जाई जा रही गांजे की खेप को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान ट्रक से 6 कुंतल दस किलो गाँजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत 61 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने एक लक्जरी कार को भी पकड़ा है। पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

चुर्क पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता मेंमामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चोपन पुलिस को मंगलवार को प्रातः मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उड़ीसा से ट्रक संख्या यूपी 66 एफ 9751 में भारी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर आने वाले हैं। सूचना पाते ही स्वाट टीम, एसओजी, सर्विलांस प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक चोपन हमराहियों संग तेलगुड़वा मोड़ पर पहुंच घेराबंदी कर ट्रक व साथ चल रही लक्जरी कार को भी पुलिस ने पकड़ लिया। 

पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान ट्रक से 61 कुंतल दस किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए तस्करो में से तीन तस्कर प्रयागराज व एक बनारस का है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने गांजा तस्करी की बात स्वीकार करते हुए अपनी पहचान अबरार पुत्र लालता निवासी पुरे गोबई थाना हंडिया जनपद प्रयागराज, दिनेश कुमार यादव पुत्र श्री देव प्रसाद यादव निवासी पकडलौर भीटी थाना हंडिया जनपद प्रयागराज, राधेश्याम यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी बनकट बरोत थाना हंडिया जनपद प्रयागराज, अर्जुन सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी पिंडरा बाबतपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी बताया। गांजे की खेप ओड़िसा से प्रयागराज ले जाई जा रही थी। 

पुलिस ने सभी तस्करों का चालान संबंधित धाराओं के तहत कर दिया। उधर, पुलिस अधीक्षक ने गांजा बरामद कर तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा किया। पुलिस टीम में चोपन प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी, स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी सरोजमा सिंह, एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवधेश यादव, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्य, अरविंद सिंह, जितेंद्र पांडे, वीरेंद्र कुशवाहा, हरिकेश यादव, जितेंद्र यादव, रितेश पटेल, अमर सिंह, सौरभ राय, प्रकाश सिंह, दिलीप कुमार कश्यप, अमित कुमार सिंह, रामाश्रय यादव, विवेक दुबे, प्रमोद यादव, अनूप सिंह आदि शामिल थे।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार