58 घंटे तक लगातार एक-दूसरे को Kiss करता रहा यह कपल, अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड, हीरे की अंगूठी और लाखों रुपये जीते
प्रतिकात्मक तस्वीर |
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। अपने पार्टनर या वाइफ को Kiss करना प्यार दर्शाने का तरीका होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि किसी ने Kiss करने पर लाखों रुपये के साथ ही हीरे की अंगूठी भी जीत ली। नहीं ना....तो आइए आज हम आपको ऐसे एक कपल से मिलाते है, जिन्होंने लगातार एक-दो घंटे नहीं बल्कि 58 घंटे तक एक-दूसरे को Kiss किया। थाईलैंड के रहने वाले एक कपल ने पूरे 58 घंटे Kiss कर अपने नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड तो बनाया ही है साथ ही लाखों में इनाम भी जीता है।
थाईलैंड निवासी एक्कचई और लकसाना एक ऐसे कपल है, जिन्होंने 10-15 मिनट या 1-2 घंटे नहीं बल्कि पूरे 58 घंटे तक एक दूसरे को Kiss करते रहे। इस दौरान उन्होंने एक अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। दरअसल इस कपल ने वेलेंटाइन डे किस्साथन में हिस्सा लिया था और इसे जीत लिया है।
इतना ही नहीं कपल का नाम इसलिए भी इस रिकॉर्ड में शामिल है क्योंकि दोनों ने टॉयलेट जाते वक्त भी एक दूसरे को Kiss करना बंद नहीं किया। इसी वजह से ये अनोखा रिकॉर्ड इनके नाम पर दर्ज हुआ है। अनोखे रिकॉर्ड के बाद कपल को 2 लाख रुपये नकद इनाम और दो डायमंड की रिंग दी गई है।