भारत की तर्ज पर इस देश ने भी आतंकियों पर एयरस्ट्राइक कर बरपाया कहर, 50 से अधिक आतंकी ढेर



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। बीते दिनों हुए आतंकी हमलों के जवाब में फ्रांस ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलवामा के बाद जिस तरीके से भारत ने आतंकियों को कड़ा जवाब देते हुए एयरस्ट्राइक किया था। उसकी प्रकार फ्रांस ने भी आतंकियों पर कहर बरपाया है। फ्रांस की रक्षा मंत्री के मुताबिक, फ्रांसीसी सेना ने माली में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है, जिसमें 50 आतंकी मारे गये। इस कार्रवाई में फ्रांसीसी सेना ने करीब चार आतंकियों को जिंदा पकड़ लिया है। 

आपको बता दें कि फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाए जाने को लेकर छिड़े विवाद के बाद कई शहरों में आतंकी हमले की घटनाएं हुई थीं। जिसके बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चेतावनी दी थी कि वो हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं और ऐसा करने वालों को सबक सिखाया जाएगा।

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने बताया कि 30 अक्टूबर को फ्रांसीसी सेना ने माली में एयर स्ट्राइक की है, जिसमें पचास से अधिक आतंकी मारे गए हैं और काफी हथियारों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा चार आतंकियों को जिंदा पकड़ा गया है। इस एयरस्ट्राइक की जानकारी फ्रांस द्वारा सोमवार को ही साझा की गई। जानकारी के मुताबिक, इन ठिकानों से एक्प्लोजिव, सुसाइड वेस्ट समेत अन्य सामान मिले हैं। 





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार