पूर्वांचल के इस होनहार बेटे ने बनाई बैटरी से चलने वाली मोटर साइकिल, पिता करते है पंचर बनाने का कार्य

नीरज ने बैट्री चालित मोटर साइकिल बनाकर दिखाया हुनर



संजय दुबे

ड्रमण्डगंज/मीरजापुर। हलिया विकास खंड के मवई कलां गाँव निवासी राम अवतार मौर्य के बेटे नीरज मौर्य ने काफी मेहनत व लगन से बैट्री चालित मोटर साइकिल इजाद कर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है। राम अवतार मौर्य की मोटरसाइकिल पंचर बनाने की मवई कलां में दुकान है। 

क्षेत्र के मवई कलां स्थित पंचशील डिग्री कालेज में बीए तृतीय वर्ष के छात्र नीरज कुमार मौर्य पंचर दुकान पर अपने पिता की मदद करता था और यहीं से उसके मन में बैट्री चालित मोटर साइकिल आविष्कार करने का विचार आया। और वह बैट्री चालित मोटरसाइकिल बनाने के लिए दिन रात लगन से जुट गया और पंचर दुकान पर काम करते हुए मोटर साइकिल के पार्ट खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा करने लगा। दो महीने की कड़ी मेहनत ने आखिरकार नीरज के सपनों को पूरा कर दिया। 

नीरज ने बताया कि मोटरसाइकिल ईजाद करने में पैसों की कमी दूर करने के लिए नवरात्र में दुर्गा प्रतिमाओं का निर्माण किया और बहन गीता कुमारी मौर्य के दिए गये रूपयों से बैट्री खरीदी। मोटर साइकिल के निर्माण में कुल तीस हजार रुपए का खर्च आया जिसे परिजनों तथा स्वयं मेहनत कर मोटर साइकिल तैयार कर लिया। नीरज द्वारा बनाई गई मोटर साइकिल सामान्य मोटर साइकिल की तरह फरार्टा भरते हुए चलती है। 

नीरज द्वारा बनाई गई मोटरसाइकिल को लोगों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। एक तरफ जहां तेल से चलने वाली मोटर साइकिल प्रदूषण फैला रही हैं वहीं नीरज द्वारा निर्मित मोटर साइकिल पर्यावरण संरक्षण के लिए अनुकूल है। नीरज की इस काबिलियत पर क्षेत्रीय विधायक राहुल प्रकाश कोल, सेवा पुरी वाराणसी के विधायक नील रतन पटेल, राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रविंद्र पटेल, युओ कांवेन्ट स्कूल के प्रबंधक ओंकार नाथ पांडेय ने बधाई दी है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा