भारती और हर्ष न्यायिक हिरासत में, 4 दिसंबर तक भेजे गए जेल




मुंबई। ड्रग्स मामले में मशहूर महिला कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा भारती सिंह के घर से गांजा बरामद होने के बाद रविवार को भारती और उनके पति हर्ष को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने भारती और उनके पति को 4 दिसंबर तक यानि 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि एनसीबी ने 15 घंटे की पूछताछ के बाद रविवार सुबह हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया था जबकि भारती को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। अदालत में एनसीबी ने दलील में कहा, भारती सिंह के घर से 86 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों ने गांजा के सेवन की बात कबूली है। अब तक की जांच में एनसीबी ने पाया कि हर्ष अपने और भारती के लिए गांजा लाता था। एनसीबी को यह जांच करना है कि इसमें और कौन-कौन शामिल है और इसके लिए इन्हें पुलिस हिरासत में भेजा जाना चाहिए।
अदालत ने कहा, बरामद हुए गांजे की मात्रा बहुत कम है। एनसीबी का भी कहना है कि दोनों गांजा का सेवन करते थे। इसलिए पुलिस हिरासत की जरूरत नहीं है। दोनों को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है। कहा जा रहा है कि आज सोमवार को जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है। 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार