जो बाइडेन बने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, जानिए हासिल किए कितने वोट?
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बनने से चूक गए हैं। 1992 में जॉर्ज एच. डब्ल्यू, बुश के बाद डोनाल्ड ट्रंप पहले राष्ट्रपति हैं, जो लगातार दूसरी बार जीत नहीं दर्ज कर पाए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जो बाइडेन को 273 मत प्राप्त हो चुके है। बता दें कि बहुमत के लिए 270 मत की आवश्यकता होती है। जो बाइडेन 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।