45 की उम्र में शुरू होती है जोड़ों में दर्द की समस्या, इस तरह होगा समस्या का समाधान, बता रहे हैं बीएचयू के प्रोफेसर



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। जोड़ों में 45 वर्ष के बाद दर्द की शुरुआत होती है, सामान्यतः यह उम्र जनित परेशानी है। लेकिन इसे बढ़ाने वाले कारण जैसे-अधिक व्यायाम करना, एक ही आसन में देर तक बैठे रहना, शरीर का अधिक वजन होना, पोषक तत्वों की खान-पान में कमी आदि जोड़ो के दर्द को बढ़ाने के कारण है। यह बातें कुशवाहा भवन, चन्दुआ छित्तूपुर में आयोजित 25वें बनारस पुस्तक मेला के पांचवे दिन जोड़ों के दर्द, कारण एवं निवारण विषय पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. बी.एन. मौर्या ने कही।

उन्होंने आगे कहा कि सोते समय ऊंची तकिया का प्रयोग, हेलमेट, खराब रोड, लम्बी दुरी की यात्रा एवं मोबाइल से अधिक बातचीत के कारण सरवाईकल स्पोंडीलाइटीस का खतरा बाना रहता है। इलाज से पहले कारण ढूंढना पड़ेगा। इसके बचाव के लिए 10 मिनट तक क्लॉक और एंटी क्लॉकवाईज व्यायाम करना चाहिये। एक करवट में 3 घंटे तक सोये रहने पर कंधे के जोड़ में दर्द उत्पन्न हो सकता है। पहली नींद सीधा उत्तान होना चाहिये, करवट में नहीं। भारी वजन उठाने से पहले घुटनों को मोड़ कर उठाये। शारीरिक व्यायाम तथा 4 से 5 किलोमीटर चलना लाभदायक होता है। 

बताया कि गठिया जैसे रोगों के लिए दूध के साथ नमक वाला आहार व्यवहार नहीं करना चाहिये। धुप का न लगना ऑस्टिपूरोसिस का कारण होता है। पनीर के साथ नमक वाला पदार्थ न खाएं। गठिया में ठंडा खाना नही खाना चाहिये। नमक में सेंधा नमक ज्यादा अच्छा होता है। आर. ओ. के पानी का टीडीएस 250 से 400 के बीच होना चाहिये। उन्होंने कोविड के सन्दर्भ में बताते हुए कहा कि मास्क और दो गज की दुरी से ही कोरोना से बचा जा सकता है। 

वहीं डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि यूरिक एसिड बढ़ने से गठिया होता है खाना का न पचना, नींद न आना, सुजन का होना आदि लक्षण दिखाई दे तो यूरिक एसिड की जांच करने चाहिये। मद्यपान से यूरिक एसिड बढ़ता है। जोड़ों में लुब्रिकेसन कम होने का कारण दर्द होता है। इसके लिए चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिये। 

इस अवसर पर गुलजारी लाल, विजय कुमार, आर सी. चैधरी, अमरनाथ कुशवाहा, संतोष कुमार, नीलिमा वर्मा, आरती, सुनील कुमार मौर्या तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन मिथिलेश कुमार कुशवाहा ने किया और धन्यवाद् ज्ञापन एम. एस. कुशवाहा ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार