बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन को तमंचा सटाकर लूटा, 45 हजार लेकर फरार
आकाश बरनवाल
सैदपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के बासूपुर स्थित बाबा जगतानंद स्थान के पास एक बैटरी सेल्समैन को तीन बाइक सवार छह बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 45 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी रविन्द्र कुमार ट्यूबलर बैटरी बेचने का कार्य करते है। मंगलवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे सैदपुर स्थित दो दुकानों से 45 हजार रुपये की वसूली कर लौट रहे थे। बासुपुर स्थित बाबा जगतानंद स्थान के पास ही पहुंचे ही थे कि पीछे तीन बाइक सवार छह बदमाशों ने बाइक का हैंडल खींचकर सेल्समैन को गिरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने तमंचा सटाकर उससे बैग में रखे पैसे देने को कहा लेकिन आनाकानी करने पर उसको मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और 45 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर गाजीपुर की तरफ फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित सेल्समैन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी व कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने घटनास्थल का मुआयना किया, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। इधर घटना के बाद तत्काल एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। उन्होंने तत्काल लुटेरों की गिरफ्तारी के लिये नाकेबंदी कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।