उदायचल सूर्य को अर्घ्य के साथ ही 36 घंटे के कठिन व्रत का महिलाओं ने किया पारण
सभी फोटो शंकर चतुर्वेदी
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ ही छठ मईया के 36 घंटे के कठिन व्रत की पूर्णाहुति हुई। इसके पहले व्रती महिलाओं ने नदियों के घाट और सरोवर पर महिलाओं ने रतजगा करते हुए छठी मैया के गीत गाये। व्रत के समापन के बाद व्रति महिलाओं ने गुड़ और अदरक खा कर व्रत का पारण किया। इसके बाद ठोकवा और खजूर का प्रसाद वितरण शुरू हुआ। अर्घ्य देने के बाद सुहागिन महिलाएं व्रती महिलाओं से अपनी मांग भरवा रही थीं और पैर छू कर आशीर्वाद लिया।
बनारस के घाटों पर शनिवार की सुबह अलौकिक छटा देखने को मिली।