सफाई है तो समृद्धि है, चकिया अधिशासी अधिकारी ने 30 सफाईकर्मियों को दिया.....
नगर पंचायत के सफाईकर्मियों के बीच कूड़ा ट्राली का वितरण
वैभव मिश्रा
चकिया/चंदौली। मान्यता है कि जहां सफाई नहीं होती, वहां समृद्धि नहीं होता। दिवाली के ठीक पहले सभासदों की मांगों के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी मेंहीलाल गौतम द्वारा नगर के सफाईकर्मियों के बीच समृद्धि की कामना के साथ कूड़ा गाड़ी का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों व जगहों की साफ-सफाई के लिए कुल 30 कूड़ा गाड़ी स्वीपरों को दिया।
गौरतलब है कि नगर में सफाई व्यवस्था के सुचारू संचालन के दृष्टिगत सभासदों द्वारा पिछले कई महीनों से कूड़ा गाड़ी की मांग की जा रही थी। इस संबंध में सभासदों ने कई बार निवर्तमान चेयरमैन अशोक बागी सहित ईओ को पत्र देकर कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था किये जाने की मांग की थी।
जिसके दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी मेंहीलाल गौतम द्वारा बुधवार को नगर पंचायत के 30 स्वीपरों के बीच कूड़ा ट्राली वितरित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिवाली का पर्व समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और समृद्धि तभी संभव है, जब नगर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो। दिवाली के ठीक पहले स्वीपरों को उपलब्ध कराया गया कूड़ा गाड़ी नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को संचालित करने में सहायक होगा। इस मौके पर बड़े बाबू राजनाथ यादव, गुलाब मौर्या, इकराल, रोहित शर्मा सहित नगर पंचायत कर्मी व सफाईकर्मी मौजूद रहे।
ईओ ने रानी की बाउली और विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण
अधिशासी अधिकारी ने स्वीपरों को कूड़ा ट्राली वितरित करने के बाद रानी की बाउली, गौशाला और विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रानी की बाउली नगर में रूके विकास कार्यों से फिर से संचालन हेतु आश्वस्त किया।