25 लाख की शराब संग दो गिरफ्तार, शराब तस्करों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
एसपी सिटी के कुशल नेतृत्व आये दिन मिल रही सफलता
रवि प्रकाश सिंह
रामनगर। एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में रामनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने हरियाणा निर्मित 180 पेटी शराब को बरामद किया साथ ही दो तस्करों को भी दबोचा। शराब की कीमत 25 लाख आंकी गई। कार्रवाई के दौरान तस्करों ने पुलिस पर वाहन चढ़ाने का असफल प्रयास किया। पुलिस ने तस्करों पर जान से मारने के प्रयास के साथ ही विभिन्न धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया गया हैै।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस देर रात से ही शराब तस्कर को पकड़ने की ताक में लग गई। भीटी गांव के सामने हाईवे पर वाराणसी की ओर से आने वाली वाहनों की पुलिस जांच में जुट गई। डाफी की तरफ से ट्रक आती दिखाई देने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जिस पर तस्कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने के इरादे से ट्रक की रफ्तार बढ़ा दिया और भागने लगा। लेकिन कुछ ही दूरी पर तस्करों को दबोच लिया गया। थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने कहा कि पकड़े गए तस्करों में हरियाणा के झज्जर जनपद के थाना जैनपार के अशोक नगर पावर हाउस के पास निवासी सुमित तथा दूसरा भी हरियाणा के जिंद जनपद के थाना जलाना के बुढ़ाखेड़ा निवासी अमृत है। जबकि पंजाब के जनपद अमृतसर में अल्फा सिटी ब्लाक पार्क निवासी गुरु प्रसाद फरार हो गया।