पुलिस मुठभेड़ में बाल-बाल बचे चौकी प्रभारी, 25 मुकदमों का वांछित बदमाश गिरफ्तार



रोशन जायसवाल

बिल्थरारोड/बलिया। 25 मुकदमों का वांछित बिशुनदेव यादव पुत्र स्व. गिरधारी यादव को पुलिस ने रविवार की शाम मालीपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पांच किग्रा गांजा, मोबाइल, 2150 रुपये नगद, बाइक, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया। 

पुलिस के अनुसार दीपावली व गोबर्धन पूजा को लेकर रविवार को उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह अपने चौकी प्रभारी सीयर आरके सिंह, उनि विनोद कुमार यादव के साथ चौकिया मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मूखबिर से सूचना मिली कि एक वांछित गांजा एवं असलहा के साथ भीमपुरा की तरफ से सिंचाई नहर पकड़कर मालीपुर की तरफ आ रहा है। पुलिस मालीपुर पहुंचकर योजना बनाने लगी। 

इधर, पुलिस को देखकर वह भागने लगा। अपने को फंसता देखकर उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। संयोग अच्छा रहा कि गोली चौकी प्रभारी आरके सिंह के सिर के ऊपर से गुजर गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी होते ही देवरिया के एसपी समेत कई जनपदों की पुलिस उभांव थाने पर पहुंच गई। बताया जाता है कि उक्त वांछित बांसडीह थाना क्षेत्र के ग्राम राजागांव खरौनी के अलावे हाल मुकाम लारपुर, थाना गड़वार का निवासी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी आरके सिंह, उनि विनोद कुमार यादव, आरक्षी विशाल चौधरी, शैैलेन्द्र पटेल, रामप्रकाश यादव, राम सिंह शामिल रहे।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार