चौबीस घंटे में चौथी हत्या से थर्राया बलिया, गला रेतकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट
रोशन जायसवाल
बलिया। जनपद में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि लगातार होते अपराध खुद ब खुद कहानी बयां कर रहे है। आलम यह है कि पिछले 24 घंटे में चौथी हत्या हुई। शुक्रवार की रात चैथे हत्याकांड से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यू बहेरी में 50 वर्षीय अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गई।
सूचना के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर निवासी सुरेश प्रताप सिंह न्यू बहेरी में मकान बनाकर पत्नी के साथ रह रहे थे। शुक्रवार को पत्नी किसी परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने गई थी। देर रात लगभग 11.45 बजे जब वह वापस लौटी तो मकान के सामने लॉन में पति की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी।
पति की लाश को जमीन पर पड़ा देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो अधेड़ का गला काटा गया था। उनके गले में वायरिंग में काम आने वाला तार भी लिपटा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में कोतवाल विपिन सिंह का कहना है कि तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। मिलते ही केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इसके पहले भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में दलित मां-बेटी को सोते समय मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं दूसरी तरफ सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव के नारायणपुर मठिया में खेत में काम कर रही एक किशोरी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। जिले में लगातार बढ़ते हत्या की घटनाएं कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे है।