अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में गिरा गेहूं लदा ट्रक, चालक-खलासी की मौत



शशिकांत चौबे

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में शनिवार को गेंहू लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिरने से ड्राइवर व खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक के कबिन में फंसे ड्राइवर व खलासी के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया। 

जानकारी के मुताबिक एक ट्रक लखनऊ से गेहूं की बीज लादकर दुद्धी जा रहा था। शनिवार की सुबह तकरीबन 11 बजे वह जैसे ही चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर पहुंचा अनियंत्रित होकर तकरीबन 20 मीटर खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक व खलासी की ट्रक के अंदर दब कर मौके पर ही मौत हो गयी। यह घटना को देख आस-पास व राहगीरों की मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। 

हादसे की सूचना मिलने पर रावर्ट्सगंज कोतवाल अंजनी कुमार राय व गुरमा चैकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंच आसपास के लोगों के सहयोग से मृत चालक सुधीर सिंह पुत्र रधुनाथ सिंह निवासी अर्चना मोड़ थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव व ट्रक के इंजन में फंसे मृत खलासी सर्वेश सिंह निवासी जनपद हरदोई का शव निकलवा कर पंचनामा कर अन्त परिक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वही ट्रक में लदे गेहूं के बीज की बोरी फटने से गेहूं का दाना बिखरा गया।






Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार