मालाबार 2020 छूट रहा चीन का पसीना साथ गरजे भारत और अमेरिकी लड़ाकू विमान




नई दिल्ली। अरब सागर और हिंद महासागर में भारत अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मालाबार युद्धअभ्यास ने चीन की टेंशन बढ़ा दी है। शुक्रवार को सामने आए एक वीडियो में भारतीय नेवी के मिग 29 और अमेरिकी नेवी के एफ-18 लाड़ूक विमानों ने जमीनी सेना हमले का युद्धाभ्यास करते दिख रहे हैं। लड़ाकू विमान भारतीय विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरते और लैंडिंग करते हुए देखे जा सकते हैं। मालाबार युद्धाभ्यास के कुछ दृश्य सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भारतीय नेवी ने कहा, ''भारतीय नौसेना का मिग 29 और अमेरिकी एफ-18 इंडियन नेवी के मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट पी-8आई और यूएस नेवी के  एयरक्राफ्ट इ2सी से एक साथ उड़े। मालाबार नेवी अभ्यास के दूसरे चरण की शुरुआत उत्तरी अरब सागर में 17 नवंबर को हुई थी। भारतीय नेवी के कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य, यूएस नेवी का एयरक्राफ्ट कैरियर निमित्ज और दूसरे भारतीय, ऑस्ट्रेलियाई और जापानी युद्धपोत युद्धाभ्यास में शामिल हैं। इस साल के अभ्यास में ऑस्टेलियाई नेवीका एचएमएएस बालारात और जापानी विध्वंसक जेएस मूरासामे भी शामिल है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा