बकायेदारों की पर बड़ी कार्रवाई, 171 के कटे कनेक्शन, 25 लोगों पर बिजली चोरी में मुकदमा

बिजली विभाग की टीम ने चंदौली में चलाया महाअभियान



जावेद अंसारी

चंदौली। अधीक्षण अभिायंता के निर्देश पर विद्युत चोरी व बड़े बकाएदारों के खिलाफ विभाग ने गुरुवार को चंदौली नगर में महाअभियान चलाया। इस दौरान अभियंताओं की टीम ने 503 कनेक्शन चेक किए। जिसमें 171 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया, वहीं 25 लोगों बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। विभागीय अफसरों ने 107 कनेक्शनधारियों का टैरिफ बदल दिया। इस महाअभियान से नगर में हड़कंप की स्थिति रही और लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले। 

विदित हो कि इन दिनों बिजली विभाग बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इस कड़ी में गुरुवार को अलग-अलग डिवीजन के अभियंताओं की टीम गठित कर बिजली विभाग ने चंदौली नगर के सुभाष नगर, पंडित कालोनी, सकलडीहा रोड व मुंसफ कटरे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अभियंताओं ने एक-एक कनेक्शन को विधिवत चेक किया। मीटर की रीडिंग देखी और 28 लोगों का लोड बढ़ाया। 

विभाग की ओर से कुल 61 किलोवाट बढ़ाया गया। इस दौरान कुल 21 लोगों का मीटर बदला गया है। वहीं 29 बिना मीटर वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को मीटर से जोड़ा गया। इस दौरान 25 लोग अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते हुए धरे गए, जिनके खिलाफ विभाग ने मुकदमा पंजीकृत कराया। वहीं 171 बड़े बकाएदारों द्वारा पुराना भुगतान नहीं करने की दशा में उनके कनेक्शन काट दिए। 

हिदायत दी कि बिल का भुगतान किए बगैर अवैध तरीके से बिजली जलाई तो कानूनी कार्यवाही होगी। जांच अभियान में 107 लोगों के कनेक्शन घरेलू से व्यवसायिक किए गए। साथ ही मौके पर बड़े बकाएदारों से कुल चार लाख 41 हजार रुपये वसूल किया गया। इस बाबत एसडीओ चंदौली प्रशांत कुमार ने बताया कि 100 लोगों की संयुक्त टीम बनाकर बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया है, जो आगे भी चलेगा। आह्वान किया कि जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया है वे जल्द से जल्द बकाए का भुगतान करके विभागीय कार्यवाही से बच सकते हैं। 

इस अवसर पर आशीष सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सेवा राम, एके शुक्ला, रामपाल, आकाश सिंह, झन्मेजय साहू, संजय कुमार, सर्वेश पांडेय, केएल यादव, धर्मदेव प्रसाद, घनश्याम, अनिल सिंह, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार