चंदौली में चोरों ने नगदी और आभूषण सहित 15 लाख उड़ाये, दहशत में परिवार



जावेद अंसारी

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां गांव स्थित एक मकान को चोरों ने बुधवार की रात निशाना बनाया। इस दौरान चोर आठ लाख रुपये कीमत के आभूषण के साथ ही सात लाख रुपये नकदी चुरा लिया। गुरुवार की सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने सदर कोतवाली को इसकी लिखित सूचना दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और आगे की कार्यवाही में जुट गयी। 

बताते हैं कि सदर कोतवाली के बिछिया गांव स्थित बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबारी ज्ञान प्रकाश सिंह के घर को निशाना बनाया। देर रात गए जब सन्नाटा पसर गया तो चोर छत पर लगी जाली को खोलकर मकान के अंदर दाखिल हुए। इसके बाद कमरे में रखे सामान को इत्मीनान से खंगाला। चोरों ने आलमारी में रखा करीब आठ लाख के सोने-चांदी के गहने उड़ा दिए। इसके अलावा सात लाख रुपये नकदी भी चुरा लिया और फरार हो गए। 

मामला जब घरवारों की जानकारी में आया तो उन्होंने तत्काल 112 डायल का पुलिस को सूचित किया। गुरुवार की सुबह सदर कोतवाली जाकर चोरी की घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कोातवाली पुलिस बिछिया पहुंचकर मौके का मुआयना किया। चोरी की इस वारदात से जहां पीड़ित परिवार आहत है, वहीं आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम है।

वहीं ग्रामीण कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि रात्रि में पुलिस गश्त करती तो शायद चोरी की वारदात नहीं हो पाती। उधर, दूसरी ओर चन्दौली में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं अंजाम देकर चोर पुलिस को चुनोती दे रहे है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार