शादी से लौट रही बारातियों की बोलेरो ट्रक में घुसी, 14 लोगों की दर्दनाक मौत, हाहाकार

चालक को झपकी आने के कारण हुआ हादसा



अनूप मिश्रा

प्रतापगढ़। गुरुवार देर रात को लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई। 

हादसे में मरने वालों में पांच किशोर भी हैं। प्रतापगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने चालक के झपकी आ जाने से हादसा होने की आशंका जताई है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ हादसे पर दुख जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।



गुरुवार को कुंडा थाना क्षेत्र के चौसा जिरगापुर गांव के संतराम यादव के लड़के की बारात नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखवापुर गई थी। जयमाल के बाद देर रात कुछ बाराती बोलेरो से लौट रहे थे। रात करीब एक बजे देशराज इंदारा के पास खड़े ट्रक में बोलेरो पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज से आसपास के लोग घटनास्थल की ओर भागे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जिनमें सात बच्चे भी शामिल हैं। कुंडा कोतवाल ने बोलेरो सवार 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 



हादसा इतना भयानक था कि मौके पर पहुंचे लोगों की पास तक जाने की हिम्मत नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद बोलेरो को काट कर सभी का शव निकाला इसके बाद शवों को कुंडा सीएससी पहुंचाया। उधर हादसे की सूचना गांव में पहुंची तो वहां हाहाकार मच गया। बारात में मातम छा गया। शवों को अस्पताल में पहुंचाने पर मजमा लग गया। हादसे में 14 लोगों की जान गई। जिसमें दिनेश कुमार 40 वर्ष, पवन कुमार 10 वर्ष, दयाराम 38 वर्ष, रामनारायण 42 वर्ष, अंश 9 वर्ष, गौरव कुमार 11 वर्ष, नान भैया 55 वर्ष, सचिन 12 वर्ष, हिमांशु 11 वर्ष, मिथिलेश कुमार, अभिमन्यु 28 वर्ष, पारसनाथ 41 वर्ष, और बबलू 22 वर्ष की हादसे में मौत हो गई। मरने वालों में सभी कुंडा के शिकरापुर के रहने वाले हैं। बोलेरो चालक पारसनाथ निवासी बडेरा मानिकपुर का है। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार