लोजपा नेता रामविलास पासवान के निधन से रिक्त हुई रास सीट पर 14 दिसंबर को उपचुनाव : चुनाव आयोग



पटना। बिहार के दिग्गज नेता और लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद रामविलास पासवान के निधन के कारण रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 14 दिसंबर को होगा। चुनाव आयोग ने इस बात की घोषणा की है। बिहार से ऊपरी सदन के सदस्य के तौर पर रामविलास पासवान का कार्यकाल अप्रैल 2024 तक था। उनका आठ अक्टूबर को निधन हो गया। राज्‍यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना 26 नवंबर को जारी होगी। 3 नवंबर को नामांकन और 4 नवंबर को उसकी जांच होगी। 5 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। इसके बाद 14 दिसंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। निर्धारित प्रावधानों के मुताबिक, मतगणना 14 दिसंबर की शाम में होगी।

रामविलास पासवान पिछले साल राज्यसभा उपचुनाव जीते थे। एनडीए की सहयोगी भाजपा ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता को इस सीट की पेशकश की थी। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने और उनके निचले सदन में जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। राज्यसभा में पासवान लोजपा के इकलौते सदस्य थे। उनका कार्यकाल अप्रैल 2024 तक था। रामविलास पासवान आठ बार लोकसभा सांसद रहे, फिलहाल राज्यसभा के सांसद थे जब उनका निधन हुआ। पहली बार वह 1977 में हाजीपुर लोकसभा सीट से जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा पहुंचे थे। इसके बाद वह 1980, 1989, 1996 और 1998, 1999, 2004, और 2014 में लोकसभा सदस्य के तौर पर देश की संसद पहुंचे।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार