आग ने छीना 13 परिवारों का आशियाना, लाखों नगदी समेत घर-गृहस्थी जलकर राख



रोशन जायसवाल

बैरिया/बलिया। आग से द्वाबा में एक और तबाही का आलम सामने आया। दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के डेरा गांव में मंगलवार की शाम चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में तेरह परिवारों का आशियाना पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। वहीं, लाखों रुपये नगद, दो बकरियां व एक बछिया झुलस कर मर गई। इसके अलावा एक महिला व एक किशोरी सदमे में है।

जानकारी के अनुसार बाबू के डेरा गांव निवासी कलावती देवी अपने घर चूल्हे पर खाना पका रही थी कि कुछ लाने आंगन में चली गई। इसी बीच चूल्हे से चिंगारी छिटक कर झोपड़ी को पकड़ लिया। जब तक कलावती वापस आकर कुछ समझती, तब तक आग बेकाबू हो चुका था तथा उनके रिहायशी झोपड़ियों को पूरी तरह अपने आगोश में लेकर सबकुछ जलकर नष्ट हो गया। उनकी एक बकरी भी झुलसकर दम तोड़ दी। 

इसके बाद शांति देवी, सुनीता देवी, सुमन देवी, दुर्गावती देवी, कलावती देवी, महाबीर यादव, नंदलाल यादव, मनोज यादव, आशा देवी, फूलवंती देवी, तेज यादव, भगेलू यादव की रिहायशी झोपड़ियों को भी अपनी आगोश में ले लिया। इसमें नंदलाल की भी एक बकरी व एक बछिया झुलसकर मर गई। वहीं, फूलवंती देवी व भोला यादव की 15 वर्षीय पुत्री गहरे सदमे में है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दशरथ यादव ने दोनों बेसुध को सीएचसी सोनबरसा भेजवाया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं, सूचना पर फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी के साथ दोकटी थाने के एसआई महेश कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में सहयोग दिया।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार