कोरोना फंडिंग के तहत मोदी सरकार देश के हर व्यक्ति को देगी 1.30 लाख रुपये! पढ़िए इसकी पूरी सच्चाई



मनोज कुमार

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जोर पकड़ लिया है, कई राज्य तथा बड़े शहर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहे है। ऐसे में कई राज्यों ने अपने स्तर पर कड़े निर्णय लेने भी आरंभ कर दिये और सख्ती के साथ नियमों का पालन करवाने में जुटे हुए है। जिससे कि देश को एक बार फिर लॉकडाउन का दंश ना झेलना पड़े। 

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें चल रही है। जिसमें तरह-तरह के दावे किये जा रहे है। जिसमें वॉट्सऐप पर एक ऐसा मैसेज सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना फंडिंग करने जा रही है। जिसके तहत उन्हें 1,30,000 रुपये दिए जाएंगे। इस खबर को लेकर तरह-तरह के दावे किये जा रहे है।



इस बीच सरकार ने पीआईबी फैक्ट चेक जरिए ट्वीट कर इस खबर को फर्जी बताया है। भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे इस मैसेज को फर्जी बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और ना ही सरकार ऐसी कोई योजना चला रही है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा