एनएचएम यूपी में वैकेंसी, 13 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई, जानिए क्या-क्या खाली हैं पद

 कर सकते हैं upnrhmgovin पर ऑनलाइन आवेदन 



नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), यूपी ने राज्य और जिला स्तर पर सलाहकार, तकनीकी सलाहकार और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सलाहकार, डीजीएम आयुष, DEIC सलाहकार, राज्य सलाहकार-एईएस / अवर अभियंता, तकनीकी सलाहकार (चिकित्सा), तकनीकी सलाहकार (आईटी) के एक-एक पद खाली हैं। इसी तरह सलाहकार-आरआई, राज्य एसएनसीयू नैदानिक ​​देखभाल समन्वयक, एचआर कोऑर्डिनेटर वैधानिक, सलाहकार-मानव सेवा, सलाहकार-एम एंड ई, जिला कुष्ठ सलाहकार, सलाहकार, एमसीएच सलाहकार के भी एक-एक पद खाली हैं। सभी पदों के लिए आवश्यक योग्यता स्नातक एवं पोस्ट ग्रेजुएट है।

इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर 2020 तक upnrhmgovin पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट भी हासिल कर सकते हैं।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार