सपा नेता समेत 12 लोग जुआ खेलते समय गिरफ्तार, नगदी व पिस्टल बरामद



शशिकांत चौबे

सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात हाइडिल कालोनी से जुआ खेलते रंगेहाथ सपा नेता समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में से एक के पास विदेशी पिस्टल (मेड इन इलटी) के अलावा अन्य लोगों के पास से तास की एक गड्डी व जुआ फड़ से 25100 नगद बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से एक लग्जरी कार के साथ कई बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों का संबंधित धारा में मंगलवार की सुबह चालान कर दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की रात सदर कोतवाल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हाइडिल कालोनी में कुछ लोग एक स्थान पर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर घेरेबंदी करके पहुंची तो वहां मौके से जुआ खेल रहे लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया। मौके से एक तास की गड्डी, तलाशी के दौरान 4900 रूपए नगद मिला, जबकि सपा नेता राजकिशोर सिंह के पास से विदेशी पिस्टल भी बरामद किया। पुलिस ने बारी-बारी से सबकी तलाशी ली और कोतवाली ले आयी। 

इधर पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए तमाम लोग कोतवाली पहुंचकर पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास करने लगे लिहाजा पुलिस को रात में लाठी भांजकर लोगों को हटाना पड़ा। इस दौरान कुछ लोगों को चोटे भी बाई हैं। जुआ खेलते पकड़े गए लोगों में हाइडिल कालोनी निवासी सपा नेता राजकिशोर सिंह पुत्र स्व. रामानंद सिंह, न्यू कालोनी निवासी अम्बुज सिंह पुत्र रामलखन सिंह, अंकित कुमार सिंह पुत्र स्व. अनिल कुमार सिंह, हाइडिल कालोनी निवासी रवि यादव पुत्र मोतीलाल यादव, न्यू कालोनी निवासी ओम प्रकाश सिंह पुत्र दुलदुल सिंह, टैगोर नगर निवासी विराट पाठक पुत्र हृदयनारायण पाठक, हाइडिल कालोनी निवासी राजेश डोम पुत्र बाबूचंद्र, चंडी होटल निवासी सुजीत कुमार पांडेय पुत्र निवास पांडेय, न्यू कालोनी निवासी रामबाबू केशरी पुत्र स्व. केवल प्रसाद केशरी, पूरब मोहाल निवासी संतोष केशरी पुत्र रामनाथ केशरी, न्यू कालोनी निवासी शैलेंद्र बहादुर सिंह पुत्र विजय नरायण सिंह, ओम प्रकाश सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह शामिल हैं।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार