करवाचौथ पर नहीं दिलाई 12 हजार की साड़ी तो पत्नी ने शो रूम के अंदर ही पति को जमकर पीटा
प्रतिकात्मक तस्वीर |
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के गाजियाबाद स्थित एक शो रूम में उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब एक महिला ने शो रूम के अंदर ही अपने पति की जमकर पिटाई कर दी। उसने पति के मनपसंद साड़ी नहीं दिलाने का आरोप लगाया। काफी मशक्कत के बाद दोनों को थाने लाये पुलिस ने समझा-बुझाकर घर भेजा।
गाजीयाबाद के मोदीनगर के एक शोरूम में एक पति अपनी पत्नी के साथ पहुंचा। जहां पत्नी ने पति से साड़ी दिलाने की कहीं तो वह भी राजी हो गया। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक साड़ी शोरूम में करीब एक घंटे बाद महिला को एक साड़ी पसंद आई जिसकी कीमत 12 हजार रुपये से अधिक थी।
जिसपर पति ने महिला को कम कीमत की साड़ी लेने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि पति ने महिला को एक चांटा मार दिया। इस बात से नाराज होकर महिला ने शोरूम के अंदर ही अपने पति की पिटाई करनी शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दंपति को पकड़कर थाने ले आई। थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच परिवार के लोगों ने समझौता करा दिया है।